
आ स. संवाददाता
कानपुर। चकेरी फ्लाईओवर से यूट्यूबर जैद हिंदुस्तानी उर्फ जैद अंसारी का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वो पैसा उड़ाते दिखाई दे रहा था। पहले उन्होंने केक काटा फिर 50 हजार रुपए उड़ा दिए थे।
ये वीडियो 28 फरवरी की रात से वायरल हुआ था। रूपये लूटने के लिए बच्चे, पुरुष और महिलाएं दौड़ी थीं। वीडिओ में यूट्यूबर कह रहा था कि पैसों की कमी नहीं है। खत्म होने पर बैंक से और ले आऊंगा। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई। जैद हिंदुस्तानी को तलाशा गया और देर रात थाने बुलवाकर माफीनामा लिखवाया गया।
जैद अंसारी का कहना है कि मैंने नोटों की बारिश की यह सबने देखा। लेकिन, उसे लेने वाले लोग कौन थे इस पर किसी का ध्यान नहीं गया। वह सब गरीब लोग थे। मैंने इन सबसे वादा किया था कि मैं यूट्यूब से होने वाली अपनी इनकम का 30% उन्हें दूंगा वो मैंने दिया। मैं मरते दम तक गरीबों की सहायता करता रहूंगा।
जैद ने कहा-मुझे पुलिस उठाकर नहीं लाई थी, मैं अपने ऑफिस में था। मुझे थाने से फोन गया कि आ जाओ और मैं आ गया। मैंने थाने में माफीनामा लिखकर दिया है। हां यह सही है कि मेरा काम बुरा नहीं था मगर तरीका गलत था। मैं कोई गुंडा या माफिया नहीं हूं कि पुलिस के पास आने में हिचकिचाहट हो ।
मैं अपने दोस्त से कहकर आया था कि अगर मुझे जेल भेज दिया जाए तो जिन 30 बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्च हम उठा रहे हैं। उन्हें कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए।
लोग शादी में, डिस्को पब में रुपए उड़ाते हैं, मैंने तो गरीबों के बीच उड़ाए हैं। एक शेर है कि वो कत्ल भी कर दे तो चर्चा नहीं होती। हम आह भी भर लें तो हो जाते हैं बदनाम। इसी तरह से मेरे साथ हुआ है। मैं हमेशा से गरीबों की मदद करता आया हूं और आगे भी करता रहूंगा। फिर चाहे उसके लिए मुझे जेल ही क्यों न जाना पड़े।जैद हिंदुस्तानी उर्फ जैद अंसारी ने चकेरी फ्लाईओवर पर 50 हजार रुपए के नोट उड़ा दिए थे। हालांकि बाद में उन्होंने पुलिस को माफीनामा लिखकर दिया ।
वहीं जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा का कहना है कि यू ट्यूबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।