March 10, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  गोविंद नगर थाना क्षेत्र में स्थित नौरैयाखेड़ा में एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

जहर से मरने वाली महिला ने शनिवार को अपने भाई को फोन कर ससुराल में मिलने वाली प्रताड़ना के बारे में जानकारी दी थी। भाई की तहरीर पर गोविंद नगर पुलिस ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या में एफआईआर दर्ज कर ली है।
कानपुर देहात के रूरा इंजुआ रामपुर निवासी अंकित तिवारी ने बताया कि उसकी बहन कल्पना तिवारी की शादी पिछले साल 25 फरवरी को रनियां के तरौंदा शेरपुर निवासी दिनेश चंद्र दीक्षित के बेटे हिमांशु से हुई थी। जो कि दादानगर की फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड है। हिमांशु और उसके परिजन पांच लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर बहन को प्रताड़ित कर रहे थे।
बहनोई हिमांशु दो माह से नौरैयाखेड़ा में दोस्त रोहित उसकी पत्नी व अपनी पत्नी कल्पना के साथ किराए पर रह रहा था। शनिवार को बहन ने फोन करके बताया कि सास-ससुर, पति, पति के दोस्त रोहित और दोस्त की पत्नी ने पीटने के बाद उसे जहर खिला दिया है।
वह नौरैयाखेड़ा पहुंचे तो पता चला बहन बर्रा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती हैं। जहां उसकी मौत हो गई। 

गोविंदनगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर पति, सास-ससुर, दोस्त और उसकी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।