
आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर में बांटे जा रहे फ्री खाद्यान्न वितरण की जांच नगर निगम के अधिकारी करेंगे। आपूर्ति विभाग द्वारा जो खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है उसका सोशल ऑडिट करने के लिए डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों को भी लगाया है। नगर निगम ने रेवेन्यू इंस्पेक्टर को जांच के लिए लगाया है।
डीएम ने जांच के लिए नगर निगम को पत्र लिखकर सोशल ऑडिट के लिए अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए थे। इसके लिए नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने रेवेन्यू इंस्पेक्टर को लगाया है। जो खाद्यान्न वितरण ठीक तरह से हो रहा है या नहीं इसकी पूरी जांच करेंगे। इसके अलावा कोटेदारो की भी जांच करेंगे।
जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि कालाबाजारी को रोकने के लिए ये कदम उठाए जाते हैं। कानपुर जिले में राशन की करीब 1412 दुकानें हैं और लगभग 7.50 लाख अंत्योदय और पात्र गृहस्थी के लाभार्थी हैं।