January 25, 2026

संवाददाता

कानपुर।  नगर आयुक्त ने शीत ऋतु के दृष्टिगत नगर निगम की अलाव व्यवस्था एवं शेल्टर होम का स्थलीय निरीक्षण किया ।

इस क्रम में नगर आयुक्त ने अमर जवान चौक, हैलट अस्पताल, जी.टी. रोड  तथा दक्षिणेश्वर मुखी मंदिर के समीप स्वयं उपस्थित होकर अलाव व्यवस्था का जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने वहां उपस्थित राहगीरों एवं अलाव के समीप बैठे नागरिकों से संवाद भी किया।

संवाद के दौरान अनेक राहगीरों एवं स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम की शीतकालीन राहत व्यवस्थाओं, विशेषकर अलाव की व्यवस्था की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा नगर निगम के प्रयासों को सराहनीय बताया ।

नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए अलाव, शेल्टर होम एवं अन्य जनहितकारी व्यवस्थाओं को निरंतर प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए, जिससे ठंड से प्रभावित नागरिकों को समयबद्ध एवं समुचित राहत मिलती रहे।

Related News