
संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र में युवा कल्याण विभाग द्वारा सांसद-विधायक खेल प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 26 नवम्बर, 2025 तक किया जा रहा है। युवा कल्याण अधिकारी आरती जायसवाल ने यह जानकारी दी है। प्रतियोगिताओं से संबंधित समस्त विवरण एवं पंजीकरण प्रक्रिया युवा साथी पोर्टल एवं सांसद खेल महोत्सव पोर्टल पर उपलब्ध है।
विभिन्न खेल विधाओं जैसे कबड्डी, कुश्ती, बॉलीवाल, खो-खो, रस्साकसी, भारोत्तोलन, एथलेटिक्स आदि में पुरुष एवं महिला वर्गों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। ये प्रतियोगिताएं सब-जूनियर, जूनियर तथा सीनियर श्रेणियों में कराई जाएंगी।
विधानसभा स्तर पर विजयी खिलाड़ियों को आगामी सांसद खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा। जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रतिभागियों के लिए युवा साथी पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। प्रतिभागी युवासाथी.इन एवं सांसद खेल मोहोत्सव.इन लिंक पर जाकर अपना पंजीकरण पूर्ण कर सकते हैं। प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु आधार कार्ड अथवा जन्म तिथि संबंधी प्रमाणपत्र लाना आवश्यक है। घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए युवा साथी पोर्टल पर पंजीकरण 25 नवम्बर, 2025 को सायं 5:00 बजे तक ही किया जा सकेगा।
घाटमपुर विधानसभा में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 24 नवम्बर, 2025 को बीआरसी ग्राउंड, पाउण्ड, घाटमपुर में प्रतिभागियों का पंजीकरण तथा ट्रैक एवं फील्ड की तैयारियां संपन्न कराई जाएंगी।
दिनांक 25 नवम्बर, 2025 को बीआरसी ग्राउंड इंटर कॉलेज, घाटमपुर में प्रतियोगिता का उद्घाटन होगा तथा एथलेटिक्स, कबड्डी, रस्साकसी, खो-खो, फुटबॉल, शतरंज और बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर श्रेणियों में पुरुष एवं महिला वर्गों में आयोजित की जाएंगी। दिनांक 26 नवम्बर, 2025 को सूर्या पब्लिक इंटर कॉलेज, घाटमपुर में भारोत्तोलन, कुश्ती एवं जूडो की प्रतियोगिताएं तथा तेजपुर, पतारा में बॉलीवाल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में मध्यवर्ती सांसद-विधायक खेल प्रतियोगिता 01 दिसंबर, 2025 से 03 दिसंबर, 2025 तक सीटीएस ग्राउंड, सिंहपुर रोड, विकास खंड कल्याणपुर के निकट तथा ग्रीन पार्क में आयोजित की जाएगी। सभी इच्छुक प्रतिभागियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण अवश्य कराएं।





