October 29, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  शास्त्री नगर में बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मां से गाली गलौज करके मारपीट की। दोनों ने रसोई बंद कर दी थी। जिसका विरोध मां द्वारा किया गया। इसके बाद दोनों ने उसे धमकी दी कि अगर पुलिस बुलाई तो घर से बाहर उठाकर फेंक देंगे। वृद्ध महिला ने काकादेव थाने में बेटे बहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है।

शास्त्री नगर निवासी पूनम तलरेजा के पति स्व. ओम प्रकाश तलरेजा का देहांत हो चुका है। वो घर पर अपने छोटे बेटे सुनील कुमार और उसकी पत्नी आरती के साथ रहती है। सुनील और आरती के भी एक बेटी है। पूनम तलरेजा के मुताबिक 31 दिसम्बर 2024 को बेटे और बहू ने बिना किसी बात के रसोई बंद कर दी। पूनम ने पूछा कि रसोई में ताला क्यों लगाया है, इसे खोल दो। पूनम के मुताबिक इसी बात पर उत्तेजित होकर बेटे और बहू ने उनके साथ गाली गलौज व मारपीट की।
पूनम के मुताबिक जब उन्होंने बेटे बहू से कहा कि वो पुलिस को बुलाएंगी। तो बेटे ने धमकी दी कि अभी तो सिर्फ रसोई बंद की है। अगर पुलिस बुलाने की बात कही तो तुम्हें घर से बाहर फेंक देंगे और मकान में ताला लगा देंगे। साथ ही तुम्हें भी जान से मार देंगे। इतना सुुनने के बाद पूनम अपनी जान बचाकर घर से बाहर निकल आई।
इंस्पेक्टर काकादेव मनोज सिंह भदौरिया के मुताबिक वृद्ध महिला की तहरीर पर बेटे बहू के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज कर ली गई है। मामले में जांच की जा रही है। जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 

Related News