November 22, 2024
व्यापारी से हुई लूट।

कानपुर। नगर के साढ थाना क्षेत्र में लगातार लूट की घटनाओं ने लोगों के बीच दहशत पैदा कर दी है। दो बाइक पर सवार बेखौफ पांच बदमाशों ने अब व्यापारी की आंख में मिर्च झोंक 45 हजार रुपए की नगदी लूटने का काम कर पुलिस को एक बार फिर से चुनौती दे डाली। पीड़ित व्यापारी ने साढ़ थाने पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की हैं। साढ़ पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगालने का काम कर रही है।साढ़ थाना क्षेत्र के भेलसा गांव निवासी दीप कुमार त्रिवेदी ने बताया कि वह जर्दा व्यापारी है। क्षेत्र में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में जर्दा की दुकान लगाते हैं। इसके साथ ही उनके पास एसएनके पान मसाला की एजेंसी हैं। बुधवार को पतारा कस्बा में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में वह जर्दा बेचने गए थे। शाम को दुकान बंद कर बाइक से वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही वह साढ़ थाना क्षेत्र के सतरौली गांव किनारे स्थित बंबा के पास पहुंचे ही थे, बाइक सवार बदमाशों ने उनके आंख में मिर्च झोंक दी। इस दौरान उनके पास बाइक सवार दो बदमाश आए उन्होंने पूछा अंकल क्या हुआ। हम लोग साफ कर दे। इस पर व्यापारी ने कहा कि तुम लोग दूर जाओ पहले मिर्च डालते हो फिर साफ करने आते हो। इसके बाद बदमाश बाइक की हैंडल में आगे टंगे झोले में रखे 45000 रुपए लूटकर भाग निकले। जब वह घर पहुंचे और झोले को उतार कर घर में रखा। कुछ देर बाद जब रुपए को सुरक्षित रखने के लिए झोले को खोला तो उसमें रुपए गायब मिले। तब उन्हे उनके साथ हुई लूट की जानकारी हुई। उन्होंने साढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी। जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।