आ स. संवाददाता
कानपुर। नाबालिग लड़की को बहलाकर ले भागे युवक ने लड़की का धर्मान्तरण करके उससे जबरन निकाह कर लिया। इस लव जिहाद के मामले में पुलिस ने लड़की को बरामद करके अपहरण करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
नगर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की को अगवा करके धर्मांतरण करके उसके साथ जबरन निकाह करने का मामला सामने आया है।अपहृत लड़की के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया है। इसके साथ ही अपहरणकर्ता आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग लड़की के मजिस्ट्रेट के सामने बयान करवाकर उसी आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अपहृत हुई नाबालिग लड़की के प्राइवेट कर्मी पिता के अनुसार उनकी 17 साल की बेटी इंटर की छात्रा है। वह पिछले 14 अक्तूबर को लापता हो गई थी। इलाके का रहने वाला निहाल खान उनकी बेटी को बहला-फुसला कर भगा ले गया था। लड़की के पिता का कहना है कि उनकी बेटी को लव जिहाद का टारगेट करके उसका जीवन बर्बाद किया गया है।
जब बरामद करने के बाद पुलिस ने नाबालिग लड़की से पूछताछ की तो उसने बताया कि मोहम्मद निहाल ने निशांत बनकर उससे दोस्ती की थी। इसके बाद उसे बीती 14 अक्तूबर को मिलने के लिए बुलाया और अपने साथ जबरन लेकर चला गया था। साजिश के तहत पहले उसका धर्मांतरण कराके मुस्लिम बनाया फिर जबरन निकाह कर लिया।
पीड़िता के परिवार वालों ने बताया कि आरोपी निहाल खान ने उससे निशांत बनकर दोस्ती की थी। इस दौरान हाथ में कलावा बांधता था और माथे पर टीका भी लगाता था। इस वजह से उनकी बेटी उसकी सच्चाई भांप ही नहीं सकी और दोस्ती कर ली थी। इसके बाद आरोपी ने उसे झांसे में लेकर अगवा कर लिया। यह केस लव जेहाद का है। परिवार वालो ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस ने आरोपी मोहम्मद निहाल खान के खिलाफ बलात्कार, पाक्सो, अपहरण और धर्मांतरण की धारा में एफआईआर दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है । मामले में एडीसीपी साउथ मनोज पांडेय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बलात्कार, पाक्सो और धर्मांतरण समेत अन्य धाराएं बढ़ाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया ।