आ स.संवाददाता
कानपुर। बेतहासा किये जा रहे मिट्टी के अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई करते हुए महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लहौरपुर गांव में अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर खनिज विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। जिसमें पांच डंपर पकड़े गए। खनिज विभाग और पुलिस की टीम सभी डंपरों को जब्त कर महाराजपुर थाने ले आई। महाराजपुर क्षेत्र के लहौरपुर में किये जा रहे अवैध खनन की सूचना मिलने पर खनन अधिकारी नगर व शेखपुर चौकी इंचार्ज अमित विक्रम त्रिपाठी आदि की संयुक्त टीम ने छापा मारा। इस दौरान मिट्टी से लदे हुए पांच डंपर पकड़े गए। पकड़े गए वाहनों को सीज कर दिया गया ।
इस धरपकड़ के कुछ ही देर बाद ही हाइवे पर मिट्टी लादकर आ रहे दो ट्रैक्टरों को एआरटीओ अंबुज सिंह ने पकड़ा।
एआरटीओ ने ओवरलोड होने के चलते मिट्टी लदे दो ट्रैक्टरों का चालान किया। अचानक हुई दोनो कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। एआरटीओ अंबुज सिंह ने बताया कि अवैध मिट्टी ले जा रहे ओवरलोड दो ट्रैक्टरों पर चालान की कार्रवाई की गई है। महाराजपुर थाने की शेखपुर चौकी प्रभारी अमित विक्रम त्रिपाठी ने बताया कि अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर पहुंचे खनन अधिकारियों ने पांच डंपरों को जब्त कर लिया था, जिन्हे पुलिस महाराजपुर थाने ले आई है। पकड़े गए डंपरो पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।