December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
शुक्रवार से सावन माह की शुरुआत हो गई है। इस वर्ष सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ेगा। श्री बाबा आनंदेश्वर मंदिर में भक्तों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। आज पहले दिन मंगला आरती में भक्तों की संख्या बढ़ गई। सुबह 4 बजे की मंगला आरती बाबा के श्रृंगार के साथ की गई ।
जूना अखाड़ा के संरक्षक हरिगिरि महाराज के सानिध्य में मंदिर में व्यवस्था की गई हैं। सोमवार के दिनों में श्री आनंदेश्वर मंदिर में पुलिस और मंदिर के वालंटियर्स महिला-पुरुषों की अलग-अलग लाइन लगवाएंगे। सावन के पहले दिन बाबा को 11 हजार लड्डुओं का भोग भी लगाया गया ।
मंदिर के महंत अरुण भारती महाराज के अनुसार पहले सोमवार को मंगला आरती के बाद पट खोल दिए जायेंगे । भोग आरती दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक होगी। संध्या आरती रात 8 बजे और शयन आरती रात 12 बजे होगी।
सावन माह में सोमवार को छोड़कर अन्य दिनों में मंगला आरती सुबह 4 बजे होगी। पिछले साल सावन के हर सोमवार को साढ़े पांच लाख भक्तों ने दर्शन किए थे। इस वर्ष भी भक्तों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।