
आ स. संवाददाता
कानपुर। 10 फीट गहरी सीवर लाइन डालने के दौरान मेट्रो रेल कारपोरेशन ने जूही में जलकल व जल निगम की वाटर लाइन क्षतिग्रस्त कर दी। वाटर लाइन क्षतिग्रस्त होने से जूही, करपात्री नगर, लुधौरा समेत दो दर्जन मोहल्लों की लगभग 30 हजार की आबादी पर पानी का संकट गहरा गया है। क्षेत्रीय पार्षद ने बताया कि वाटर लाइन सही करने में करीब 2 दिन का समय लग सकता है।
मेट्रो रेल कारपोरेशन जूही में 400 मीटर लंबी सीवर लाइन यूटिलिटी डायवर्जन का काम करा रहा है। जूही गढ़ा की पार्षद शालू कनौजिया ने बताया कि 10 फीट गहरी सीवर लाइन डालने के दौरान मेट्रो रेल कारपोरेशन ने गंगा बैराज से वाटर सप्लाई की 250 मिमी. व जलकल की 150 मिमी. की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त कर दी।
पार्षद ने बताया कि जलकल व जल निगम की वाटर लाइन से लुधौरा, जूही, करपात्री नगर, नटवन टोला, जूही गढ़ा, जूही बंबुरहिया, राखी मंडी समेत करीब 2 दर्जन मोहल्लों की लगभग 30 हजार की आबादी को पेयजल सप्लाई होता है। वाटर लाइन क्षतिग्रस्त होने से जल संकट हो गया है।
वाटर लाइन क्षतिग्रस्त होने की जानकारी पर जलकल विभाग के जेई विनोद रावत मौके पर पहुंचे।
पार्षद ने बताया कि वाटर लाइन मरम्मत में करीब 2 दिन का समय लगेगा, जिस कारण राजीव गांधी पार्क स्थित जोनल पंपिंग स्टेशन से पानी की सप्लाई बाधित रहेगी।