
संवाददाता
कानपुर। लगातार बादलों के बावजूद उमस का सामना कर रहे लोगों को तेज बारिश के चलते अब राहत मिलने की संभावना है।
चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आज का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री दर्ज हुआ जो सामान्य से 1.7 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री दर्ज हुआ जो सामान्य से 0.3 डिग्री कम है।
मौसम में अधिकतम आर्द्रता 95 प्रतिशत और न्यूनतम आर्द्रता 76 प्रतिशत रिकार्ड हुई।
हवा की औसत गति 5.4 किमी प्रति घंटा रही जो दक्षिण पश्चिम में रही। कुल 16.8 मिमी वर्षा दर्ज करी गई। इसके आलावा आज कानपुर एयर फोर्स स्टेशन में 21.8 मिमी, नौबस्ता 21.9 मि मी,बर्रा में 17 मि मी, सिविल लाइंस में 18.3 मि मी बारिश रिकॉर्ड हुई।
सीएसए कृषि विश्वविद्यालय एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार,आगामी पाँच दिनों मे हल्के बादल रहने के कारण मध्य तेज हवाओं, गरज़ चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम वर्षा रहने की संभावना है ।
सीएसए के मौसम विशेषज्ञ डा. एस एन सुनील पांडेय के अनुसार अगले तीन दिन ३ अगस्त से ५ अगस्त तक कानपुर मंडल में २० मिमी से ३८ मिमी तक भारी बारिश होने की पूरी संभावना है।