August 3, 2025

संवाददाता

कानपुर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक सम्पन्न हुई।

इस बैठक में औद्योगिक क्षेत्र की अवस्थाओं, लंबित प्रकरणों और निवेश से संबंधित मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि कानपुर नगर के लिए निवेश मित्र की स्थिति अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी इसमें विशेष रुचि लें और समयबद्ध ढंग से प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप उद्योग स्थापना में सभी विभाग सक्रिय सहभागिता निभाते हुए अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें, जिससे उद्यमियों को अपेक्षित सहयोग प्राप्त हो सके।

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने इस्पात नगर से विजय नगर होते हुए दादा नगर मार्ग की मरम्मत तथा बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत की समस्याएं प्रमुखता से उठाई । इस पर जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त, नगर निगम को निर्देशित किया कि औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों की मरम्मत में आ रही बाधाओं को दूर करते हुए शीघ्र मरम्मत कार्य कराएं और बंद पड़ी लाइटों को भी दुरुस्त कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग में ही आवश्यक एस्टीमेट बनवाकर कार्य प्रारंभ कराएं तथा इसके लिए उद्यमी संगठन के पदाधिकारी, उपायुक्त उद्योग एवं अपर नगर आयुक्त आपस में बैठक कर सर्वे भी कर लें।

बैठक में उद्यमियों द्वारा केस्को कस्टमर केयर सर्विस में फोन न उठने की शिकायत भी की गई। जिलाधिकारी ने इस पर गहरी नाराजगी जताते हुए केस्को के उपस्थित अधिकारियों को सेवा प्रणाली को तत्काल प्रभाव से सुधारने के निर्देश दिए।

उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह ने बैठक में औद्योगिक संस्थानों से संबंधित प्रमुख मुद्दों के साथ-साथ स्टाम्प प्रतिपूर्ति से संबंधित 10 लंबित प्रकरणों को भी प्रस्तुत किया। इस पर जिलाधिकारी ने शासन से मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु संबंधित विभाग को पत्र भेजने के निर्देश दिए।

बैठक में गारण्टी अवमुक्त प्रकरण, भौती-भीमसेन मार्ग एवं चौबेपुर जी.टी. रोड से मेधनीपुरवा मार्ग की क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत संबंधी समस्याएं भी उद्यमियों द्वारा रखी गईं। 

जिलाधिकारी ने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि इन समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु प्रयास किए जाएंगे, और यदि उद्योग बंधु बैठक के अतिरिक्त भी कोई समस्या हो, तो उद्यमी सीधे संपर्क कर सकते हैं, जिनका निस्तारण प्राथमिकता से कराया जाएगा।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह, अपर नगर आयुक्त, आईआईए के पदाधिकारी मनोज बंका, उमंग अग्रवाल, सतीश प्रकाश, शिवकुमार गुप्ता सहित अनेक उद्यमी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related News