
संवाददाता
कानपुर। नगर के तरी पाठकपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 14 दिसंबर 2025 को पल्स पोलियो महा अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।
आशा बहू मुक्ता देवी घर-घर जाकर बच्चों को अभियान स्थल तक लाने में सहयोग कर रही थीं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. सुरेंद्र ने बताया कि आज मुख्यमंत्री आरोग्य मेला भी आयोजित किया गया, जिसमें 15 मरीजों को दवा और उपचार प्रदान किया गया।
उन्होंने यह भी बताया कि तरी पाठकपुर का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतिदिन सुबह 10 बजे नियमित रूप से खुलता है। यहां मरीज नियमित रूप से सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार जैसी बीमारियों की दवाएं प्राप्त कर रहे हैं।






