
संवाददाता
कानपुर। चौबेपुर स्थित ग्राम पंचायत तरी पाठकपुर में रामा डेंटल कॉलेज मंधना ने एक विशेष निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया। यह शिविर ग्राम सचिवालय में आयोजित किया गया।
शिविर में विभिन्न दंत चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गईं। इनमें दांतों का सामान्य परीक्षण, पायरिया का उपचार और खराब दांतों का इलाज किया गया। साथ ही, दंत प्रत्यारोपण, टेढ़े-मेढ़े दांतों को सीधा करने की सेवा और कृत्रिम दांत लगाने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई।
विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने जबड़े की सर्जरी, मुख कैंसर का इलाज और शिशुओं के दंत रोगों का भी उपचार किया। डॉ. प्रकृति ने ग्रामीणों का परीक्षण किया। ग्राम प्रधान शिवराज सिंह भास्कर के नेतृत्व में यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस पहल से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उच्च स्तरीय दंत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। शिविर में आने वाले मरीजों को निःशुल्क परामर्श और आवश्यक उपचार प्रदान किया गया।