November 21, 2024

आ स. संवाददाता

कानपुर। हाल ही प्रदेश की हज कमेटी के चेयरमैन और पूर्व राज्यमन्त्री मोहसिन रजा की ओर से प्रदेश क्रिकेट टीम में चयन प्रक्रिया और आयकर चोरी को लेकर लगाए गए आरोपों का यूपीसीए ने खण्डन किया है। उत्तंर प्रदेश क्रिकेट संघ के नए मीडिया मैनेजर संजय कपूर ने पूर्व मन्त्री की ओर से लगाए गए आरोपों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताया है। शनिवार को आर्य नगर स्थित एक क्लब में पत्रकारों से रूबरू होकर उन्होंने कहा कि प्रदेश क्रिकेट टीम में चयन प्रक्रिया पारदर्शी होती है। प्रदेश की टीम में पैसे और जुगाड के दम पर किसी भी खिलाडी का प्रवेश नही किया जाता, संघ पर भी जो भी आरोप लगाए गए है उससे उसकी छवि धूमिल करने की मंशा साफ तौर पर नजर आती है। उन्होंने पूर्व मन्त्री के टैक्स चोरी के आरोपों को भी खारिज करते हुए कहा कि संघ ने आयकर विभाग को अग्रिम भुगतान कर रखा है जिससे उस विभाग पर ही लेनदारी बनती है। अब ये नया यूपीसीए है जो हर बात का जवाब उसी के स्तर पर देने को तैयार हो चुका है। कपूर ने कहा कि 90 प्रतिशत क्रिकेटरों का चयन उनकी प्रतिभा के दम पर किया जाता है। साल 2005 से पहले जहां प्रदेश से राष्ट्रीय टीम में प्रवेश पाने वाले केवल तीन ही खिलाडी थे तो वहीं प्रतिभा के दम पर आज लगभग 15 से 20 क्रिकेटरों ने भारत की ओर से खेलकर प्रदेश संघ के लिए नई इबारत लिखी है।उन्होंने कहा कि संघ की मंशा केवल क्रिकेट के विकास को लेकर है और उसके विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।