आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर के सेन में एक युवक से नकाबपोश बाइक सवार दो बदमाशों ने 42 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के खड़कपुर सोसाइटी निवासी चंद्रकिशोर ने सेन थाना पहुंचकर दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि वह बाइक से अपने घर जा रहे थे। सकरापुर प्रधानमंत्री आवास के पास नौबस्ता बंबा रोड जाने वाली रोड पर पीछे से आए अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी बाइक में साइड से टक्कर मारी। जिससे वह गिर पड़ा। उसके गिरने के बाद बदमाश युवक के जेब में रखे 42000 रुपए समेत उसका मोबाइल छीनकर भाग निकले। उन्होंने थाने पहुंचकर अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है। सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।