March 10, 2025

आ स. संवाददाता

कानपुर। कानपुर मेट्रो के कॉरिडोर एक आईआईटी से नौबस्ता के अंतर्गत अब मेट्रो का पडाव अपने आधे रास्‍ते यानि कानपुर सेन्‍ट्रल तक पहुंच ही गया है। मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक जमीन के नीचे अपने नेटवर्क का विस्तार करने की तैयारी कर रहा है। इस क्षेत्र में अंडरग्राउंड मेट्रो के दौड़ने से पहले यहां जमीन के ऊपर सड़कों की रूपरेखा भी पूरी तरह से बदल गई है। ये जानकारी कानपुर मेट्रो के जनसम्‍पर्क विभाग की ओर से साझा की गयी है। विभाग के अधिकारियों  के मुताबिक कानपुर शहर का मालरोड अपने पुराने स्‍वरूप में लौट चुका है। जहां सडकें पहले से चौडी  हो गयी तो डिवाइडर पर लगभग 3700 पौधों के साथ ही स्टाइलिश लुक वाले बिजली के खंभे सडकों की शोभा बढा रहें हैं।  मेट्रो विभाग की ओर से पहले ही ये निर्णय लिया जा चुका है कि निर्माण कार्य के दौरान प्रभावित हुए इंफ्रास्ट्रक्चर को पहले की तरह या पहले से भी बेहतर स्थिति में पुनर्स्थापित किया जाएगा। जिसकी बानगी सुन्‍दर हो चुके मॉल रोड पर साफ देखा जा सकता है।

डिवाइडर पर  पौधों के साथ ही  स्टाइलिश लुक वाले बिजली के खंभे बढा रहे शोभा

कानपुर मेट्रो की कुशल टीम के प्रयासों से इस क्षेत्र का इंफ्रास्ट्रक्चर ना केवल पहले से बेहतर बल्कि सुंदर भी दिखने लगा है।बीते  कुछ समय से कानपुर मेट्रो द्वारा अपने परियोजना कार्य से जुड़े सड़क मार्गों को बेहतर बनाने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा था। पिछले साल से ही चरणबद्ध ढंग से सड़कों पर बैरिकेडिंग हटाकर उनके रेस्टोरेशन की प्रक्रिया चल रही थी। इस दौरान चुन्नीगंज स्टेशन, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा और नयागंज स्टेशन के निकट सड़कों के रेस्टोरेशन का कार्य किया गया। सड़क के साथ-साथ इस स्ट्रेच पर फुटपाथ भी तैयार हो चुके हैं। मॉल रोड के पूरी तरह बन जाने से शहर के इस प्रमुख हिस्से में यातायात को सुगम बनाने में काफी मदद मिली है। रोड अब पहले से अधिक चौड़ी हो गई है और वाहन सवार फर्राटे के साथ गाड़ी चला पा रहे हैं।सड़क बनाने के बाद प्री-कास्ट मीडियन रखने का काम पूरा किया गया। मीडियन पर पेंटिंग का काम भी अब पूरा हो चुका है। इस पूरे मार्ग पर रोशनी के लिए 22-22 मीटर के अंतराल पर कुल 64 स्ट्रीट लाइट्स लगाए गए हैं। नवीन मार्केट और बड़ा चौराहा में स्टाइलिश लुक वाले स्ट्रीट लाइट्स लगे हैं जिससे इन इलाकों की सुंदरता में चार चांद लग गया है।कानपुर मेट्रो ने इस स्ट्रेच पर सेंटर मीडियन में लगभग 720 वर्ग मीटर के क्षेत्र में पौधे भी लगा दिए हैं। चुन्नीगंज चौराहे की तरफ से मीडियन पर पौधे लगाने की शुरूआत की गई थी, जिसे अब पूरा कर लिया गया है। पूरे स्ट्रेच में फीकस और फॉक्सटल पॉम के कुल मिलाकर लगभग 3700 पौधे लगाए गए हैं। इससे शहर की सुंदरता बढ़ने के साथ ही वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में भी मदद मिलेगी। पौधे लगाने के साथ ही यूपीएमआरसी द्वारा इसकी नियमित देखभाल भी की जाएगी। ji

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *