February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  बाबा आनंदेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए प्रयागराज महाकुंभ में 10 दिवसीय श्री रुद्र चंडी महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा कानपुर की ओर से आयोजित इस महायज्ञ में देश भर से आए साधु सन्यासी, शंकराचार्य पूर्णाहुति देकर मंदिर के भव्य स्वरूप की मनोकामना करेंगे।
बाबा आनंदेश्वर मंदिर के मुख्य महंत महाराज अरुण भारती ने बताया कि मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य की जल्द ही शुरुआत होगी, जिसके लिए देश भर के करीब 12 मंदिरों केदारनाथ, त्रयंबकेश्वर, बद्रीनाथ, रामेश्वरम, काशी विश्वनाथ, दक्षिण भारत के प्राचीन मंदिरों में शुमार तिरुपति बालाजी, मीनाक्षी मंदिर मदुरई के नक्शे मंगाए गए हैं।
इन मंदिरों के नक्शों पर मंदिर प्रबंधन की एक रिसर्च टीम काम कर रही है। साथ ही प्राचीन मंदिरों की प्रबंध समिति से मंदिरों की डिजाइनों को लेकर चर्चा भी हो रही है। महंत अरुण भारती ने बताया कि इन मंदिरों के नक्शो की रिसर्च के बाद आनंदेश्वर धाम को इन सभी प्रमुख मंदिरों से अलग एक भव्य स्वरुप प्रदान किया जाएगा, जो किसी भी मंदिर की नकल नहीं होगी।
मंदिर के कायाकल्प के लिए तीर्थों के राजा प्रयागराज में 27 जनवरी से 31 ब्राह्मणो के मंत्रोच्चारण के साथ महायज्ञ की शुरुआत होगी, जो 5 फरवरी तक अनवरत जारी रहेगा। 

यह महायज्ञ श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के मुख्य संरक्षक महंत हरिगिरी महाराज, जूना अखाड़ा के अध्यक्ष महंत प्रेमगिरी महाराज, सभापति महंत उमाशंकर भारती महाराज, महामंत्री मंहत केदारपुरी, अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता महंत नारायण गिरी महाराज व महामंडलेश्वर श्याम गिरी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित होगा।
महायज्ञ में महाकुंभ में आए शंकराचार्य, महामंडलेश्वर व जूना अखाड़े के पदाधिकारी पूर्णाहुति देकर मंदिर के भव्य निर्माण की मनोकामना करेंगे।