
आ स. संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर के परास गांव स्थित प्राचीन श्री शेषावतार मंदिर में भव्य दीपोत्सव मनाया गया। मंदिर परिसर दीपों और झालरों की रोशनी से जगमग हो उठा।
आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में भक्त मंदिर में पहुंचे। सभी ने दीप प्रज्वलित किए और महाआरती में शामिल हुए। मां दुर्गा के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम के दौरान सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया।
प्रत्येक नवरात्र की तरह इस बार भी दीपदान का कार्यक्रम ग्रामवासियों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।