
आ स. संवाददाता
कानपुर। थाना महाराजपुर क्षेत्र के मदारीखेड़ा गांव में एक बड़ी आग की घटना सामने आई। संदिग्ध परिस्थितियों में लगी इस आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को सूचित किया। नरवल फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आधे घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
इस घटना में रहमत, मोहम्मद हुसैन, इरफान, मुंशी, मुस्ताक, सरवर अली, सैयद अली, कल्लू और हीरा समेत कई लोगों की झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। आग से सभी का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
महाराजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।