July 31, 2025

संवाददाता
कानपुर।
 केस्को ने बुधवार को कानपुर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रखी। इसका कारण बिजली विभाग का लाइन शिफ्ट करना, केबल डालना, पोल लगाना और पेड़ों की छंटाई जैसा रखरखाव करना रहा।
दादानगर औद्योगिक क्षेत्र में सबसे लंबी कटौती रही। यहां सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पूरे 7 घंटे बिजली गुल रही। पोल लगाने का काम इस दौरान किया गया।
रतनपुर में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। रावतपुर गांव, एम ब्लॉक, पांडुनगर, रविदासपुरम और तेल मिल क्षेत्र में एबी केबल डालने और पोल लगाने के कारण सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली नहीं रही।
मंगला विहार में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती रही। ट्रांसपोर्टनगर में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।