
संवाददाता
कानपुर। टर्फ लाइन अब हिमालय के तलहटी क्षेत्र की तरफ पहुंच रही हैं। इससे अभी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार बने रहेंगे। उत्तर प्रदेश के गंगा के मैदानी भागों की ओर भी बारिश बढ़ने की संभावना है। आने वाले दिनों में ऐसे इलाकों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की जाएगी।
गुरुवार को कानपुर मंडल में 6.1 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। एयर फोर्स स्टेशन में 6 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई थी। सिविल लाइन्स में 4.7 मिमी, नौबस्ता में 9.4 मिमी बारिश और बर्रा की तरफ 10 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई थी।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक प्रो. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई हैं।
बुधवार को अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री था। जो गुरुवार को 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। अधिकतम आर्द्रता 90 प्रतिशत, न्यूनतम आर्द्रता 86 प्रतिशत दर्ज हुई हैं।
प्रो. पांडेय की माने तो हवा की औसत गति 4.2 किमी प्रति घंटा के हिसाब से दक्षिण से पूर्व की ओर रही हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 4 दिनों मे हल्के बादल रहने के कारण 4 अगस्त तक मध्य तेज हवाओं, गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।