
संवाददाता
कानपुर। मौसम दिन में गर्म तो रात में ठंडा रहेगा। दिन में कही-कही हल्की बारिश होने की संभावना है। बादलों की आवाजाही भी लगी रहेगी। इसके अलावा रात में तेज बारिश हो सकती है।
चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के मौसम वैज्ञानिक प्रो. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अभी तक जो टर्फ लाइन ऊपर चल रही थी वो अब नीचे की ओर आ गई हैं। ये टर्फ लाइन ग्वालियर, आगरा को छूते हुए प्रयागराज तक जा रही हैं।
इसलिए आगरा, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, फतेहपुर, बिंदकी, प्रयागराज में अच्छी बारिश की उम्मीद हैं, ये बारिश दिन में छुटपुट और रात में तेज होगी।
प्रो. पांडेय ने बताया कि जो इलाके कंक्रीट जंगल वाले है वो धूप निकलते ही बहुत जल्दी गर्म हो जाते हैं। इसलिए हवा में जो नमी रहती है वो गर्मी के कारण उसे सोख लेती हैं। ये ही कारण है कि दिन में बारिश नहीं हो पाती हैं।
रात में जैसे ही मौसम थोड़ा ठंडा होता है, वैसे ही तेज बारिश होने लगती हैं। इसलिए दिन में हल्की फुल्की बूंदा बांदी के साथ बीच-बीच में धूप भी निकलती रहेगी। इससे उमस बनी रहेगी।
कानपुर में दिन में करीब 3:30 बजे बारिश शुरू हुई जो एक घंटे तक होती रही हैं। इसके बाद भी रुक-रुक कर बारिश होती रही हैं। पिछले 24 घंटे में 23.6 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई हैं। रात में पारा करीब 7 डिग्री नीचे आ गया था।