July 10, 2025

संवाददाता
कानपुर।
बादलों की आवाजाही के बीच उमस भरी गर्मी से अभी लोगों को निजात नहीं मिलेगी। बारिश की भी  हल्की-फुल्की संभावना बनी हुई है, क्योंकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जो टर्फ लाइन बनी है। उसके कारण कानपुर में भी हल्की फुल्की बारिश होने की उम्मीद है, लेकिन झमाझम बारिश अभी नहीं होगी।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के मौसम वैज्ञानिक प्रो. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि ट‌र्फ लाइन तो बन रही हैं, लेकिन जिस कारण बारिश होती है वो सपोर्टिंग सिस्टम नहीं मिल पा रहा हैं। इस कारण आज l हल्की फुल्की बारिश होने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि कल से अब तक 5.7 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई हैं। प्रो. पांडेय ने बताया कि तेज बारिश नहीं होगी। यदि थोड़ी बहुत बारिश हुई भी तो वह रात के समय हो सकती हैं।

हमारे कॉन्क्रीट जंगलों के कारण जमीन की गर्म हवा जब ऊपर जाती है तो वह बादलों की नमी को सोख लेती हैं। इस कारण बारिश जितनी होनी चाहिए उतनी दिन में नहीं हो पाती हैं। ये ही कारण है कि अब बारिश अधिकतर रात में ही होती हैं।
प्रो. पांडेय ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में टर्फ लाइन बनी हुई हैं। यहां पर बारिश भी अच्छी होगी। इसका असर कानपुर में भी पड़ेगा। इसलिए यहां भी बारिश होने की संभावना हैं, लेकिन जो बारिश होगी वो बहुत हल्की फुल्की होगी।
उन्होंने बताया कि टर्फ लाइन को देखते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश से बिहार तक शुष्क मौसम रहेगा। मध्य उत्तर प्रदेश और तराई वाला क्षेत्र छोड़कर बारिश की संभावना कम ही दिखाई दे रही हैं। जब नमी आएगी तभी बादल बनेंगे, जो कि नहीं हो रहा हैं।