
संवाददाता
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में एमबीए टूरिज्म मैनेजमेंट 2006 -2008 बैच के पूर्व छात्र विनीत श्रीवास्तव, एमडी यॉर्कर हॉलीडेज सर्विसेज प्रा.लि. ने एक व्याख्यान का आयोजन किया ।
इस अवसर पर उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि एक सफल उद्यमी बनने के लिए जोखिम लेना आवश्यक है, किंतु यह जोखिम समझदारी पूर्वक और रणनीति के तहत लिए जाने चाहिए। उन्होंने छात्र-छात्राओ से कहा कि नवाचार, आत्मविश्वास और साहस एक उद्यमी की सबसे बड़ी पूंजी है।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने टूरिज्म इंडस्ट्री और स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट के सहयोग से पीपीपी मॉडल पर पर्यटन के क्षेत्र में एक परास्नातक पाठ्यक्रम शुरू करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर विभाग के निदेशक प्रो. सुधांशु पांड्या ने छात्रों से कहा कि अपने जीवन में सफलता के लिए छोटे-छोटे लक्ष्य निर्धारित करें।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए निदेशक कैंपस अल्युमिनाइ संगठन डॉ. विवेक सिंह सचान ने कहा कि विभाग छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए वर्ष पर्यंत पूर्व छात्र-छात्राओं के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित करेगा।
कार्यक्रम में डीएसडब्ल्यू प्रो. अंशु यादव, डॉ. वारसी सिंह, डॉ. अपर्णा कटियार, डॉ. सुधांशु राय आदि शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।