
आ स. संवाददाता
कानपुर। 16 साल पहले हुई शादी के बाद दो बच्चे छोड़कर एक पत्नी घर से गहने और नकदी बटोर कर भाग गई।
प्राइवेट जॉब करने अमित ने अपनी तकलीफ बताई कि साहब मुझे अंदाजा नहीं था कि पत्नी इस तरह से छोड़कर चली जाएगी। सबकुछ ठीक ही तो चल रहा था। लगभग एक माह पहले वो चली गई। उसने यह भी नहीं सोचा की पीछे दो बच्चे हैं। उनका क्या होगा। मेरा क्या होगा।
पत्नी की इंस्टाग्राम में एक युवक से दोस्ती हुई थी। लगभग एक माह बीत गया है उसका कुछ पता नहीं है। उस युवक की इंस्टाग्राम आईडी पर एक फोटो पोस्ट की गई है, जिसमें मेरी पत्नी शादी का जोड़ा पहनकर उसके साथ बैठी हुई है।
बर्रा विश्वबैंक निवासी प्राइवेट जॉब करने वाले पति अमित मिश्रा ने इसकी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई । अमित के मुताबिक पुलिस भी गुमशुदगी लिखने के बाद चुप बैठ गई है।
अमित मिश्रा बताते हैं कि सन 2009 में उनकी कोलकाता निवासी प्याली मिश्रा से शादी हुई थी। यह प्रेम विवाह था। उस समय प्याली बलिया के इंस्टिट्यूट में टीचर थी। अमित के मुताबिक पत्नी पिछले कुछ समय से इंस्टाग्राम पर ज्यादा वक्त गुजार रही थी। इंस्टाग्राम पर विक्रम बिष्ट नाम के युवक से उसकी दोस्ती हो गई और उसी से फोन पर बात होती थी।
अमित के मुताबिक कई बार उन्होंने प्याली को टोका भी कि आखिर वो इतना समय किससे बात करती है। तो प्याली हमेशा रील देखने की बात कहकर उसे टाल देती थी। अमित के मुताबिक 12 फरवरी को प्याली अचानक घर से गायब हो गई।
अमित के मुताबिक जाते जाते प्याली घर से सारा जेवर यहां तक की बच्ची के बैंक एकाउंट में जमा रुपए भी लेकर भाग निकली। अमित ने बताया कि उसने प्याली को काफी खोजा। उसके न मिलने पर 13 फरवरी को उसने बर्रा थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी।
अमित के मुताबिक वो पत्नी को पागलों की तरह खोज रहा था, इसी बीच 9 मार्च को विक्रम बिष्ट वाली आईडी से एक फोटो पोस्ट की गई। जिसमें एक युवक के साथ उसकी पत्नी थी । प्याली ने शादी का जोड़ा पहन रखा था। अमित के मुताबिक विक्रम बिष्ट के बारे में पता चला है कि वो उत्तराखंड का है और दिल्ली में रह रहा है। उसे एप के जरिए कॉल करो तो फोन नहीं उठाता है।