November 21, 2024

आ स. संवाददाता 
कानपुर। सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी की जिला जौनपुर की मछलीशहर की विधायक ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। वह सीसामऊ विधानसभा से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रही थी। सपा विधायक ने भाजपा पर धर्म और आस्था के नाम पर वोट मांगने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जहां भी आस्था के नाम पर वोट मांगा, वहां भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। वह बोली कि जो लोग आपके पास बार-बार आते हैं और आपको सर्टिफिकेट देते हैं कि अगर आप असली हिंदू हो तो भाजपा को वोट करो। ये लोग इसका भी सर्टिफिकेट देते हैं कि आप असली पुजारी हो कि नहीं, आप भगवान को मानते हो या नहीं मानते हो। 

जब भाजपा वाले आए तो उनसे पूछिएगा अगर आप असली हिंदू हो तो यह बताओ कि आपने तो राम मंदिर बनवाया था, इसके बावजूद आप अयोध्या नहीं जीत पाए, आप तो यह भी कहते हो कि हम भगवान को लेकर आए हैं, अरे आपने तो भगवान का कॉपीराइट ही ले रखा है।
जहां कुंभ मेला लगने वाला है आप उस  प्रयाग में कैसे हार गए। वह सब छोड़ो आप जहां केदार बाबा का धाम है, वहां तक हार गए। 
सपा विधायक ने नसीम सोलंकी के लिए सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत द्वारिकापुरी में हो रही जनसभा के दौरान कहा कि मुझे पता चला है कि यहां के  लोगों को नोटिस भेजे गए है। 

उन्होंने जनता से वादा करते हुए कहा कि 20 नवंबर को नसीम सोलंकी को साइकिल वाले बटन को दबाकर वोट दें। नसीम ही आपकी सभी समस्याओं का हल करने के लिए हमेशा आपके पास आएंगी।