
आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर से होकर गुजरे चकेरी इटावा व कानपुर अलीगढ़ हाईवे पर पिछले साल की अपेक्षा हादसों में होने वाली मौतों में 12 फीसदी की कमी आई है।
कानपुर एनएचएआई के परियोजना निदेशक अमन रोहिल्ला ने बताया कि वर्ष 2023 में चकेरी इटावा व कानपुर अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर 638 लोगों की सड़क हादसे में जान गई थी। लेकिन इस वर्ष 2024 में मौतों में संख्या घटते हुए 560 रही।
एनएचएआई परियोजना निदेशक ने बताया कि हाईवे के चार रूटों पर प्राधिकरण की 6 गाड़ियां पेट्रोलिंग करतीं है, जिन्हें और बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही आरटीओ व पुलिस की मदद से हाईवे किनारे वाहन पार्किंग करने वालों के साथ सख्ती बरती जाएगी।
उन्होंने बताया कि महाकुंभ के आयोजन के कारण कानपुर प्रयागराज हाईवे के किनारे अवैध रूप से ढाबे खुल गए है। जिन्हें नोटिस जारी किया जाएगा।