
आ स. संवाददाता
कानपुर। भौंती का सीयूजीएल बायो गैस प्लांट के लिए 10 अप्रैल से काम शुरू होगा। नगर निगम ने प्लांट में इकट्ठा पुराने कूड़े कचरे को हटाना शुरू कर दिया है। इसके बाद सीयूजीएल बाउंड्री कराकर अपना प्लांट लगाएगा। प्लांट चालू होने में करीब एक साल का समय लगेगा। कूड़ा हटाने के लिए नगर निगम ने कई गाड़ियां लगाई हैं।
भौंती के कूड़ा निस्तारण प्लांट में 12 लाख मीट्रिक टन पुराना कूड़ा जमा है। इसको हटाने के लिए नगर निगम ईको स्टैंड कंपनी को जिम्मेदारी देगा। उस स्थान पर सीयूजीएल कंपनी बायो गैस प्लांट लगाने की कवायद में लगी हुई है, इसको देखते हुए सीयूजीएल को जगह देने की कवायद नगर निगम ने शुरू कर दी है।
नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने बताया कि शहर से रोजाना निकलने वाले 1200 मीट्रिक टन कूड़े से सीयूजीएल कंपनी पीएनजी गैस बनाएगी। कंपनी ने भौंती स्थित कूड़ा प्लांट की जगह पर स्वायल टेस्टिंग कर प्लांट लगाने की तैयारी शुरू कर दी है।
नगर आयुक्त ने बताया कि सीयूजीएल को प्लांट लगाने के लिए जगह देनी है। इसके लिए प्लांट में इकट्ठा कूड़े को हटवाया जा रहा है। उनको जल्द ही जगह दी जाएगी। जिससे सीयूजीएल जल्द से जल्द बायो गैस प्लांट को लगाकर काम शुरू कर दें। फिलहाल कूड़े के ढेर को पीछे कराया जा रहा है।
भौंती प्लांट पर इकट्ठा कूड़े का पहाड़ भी हटाया जायगा। इसके लिए शासन से नगर निगम को 48 करोड़ रुपए मिल गए हैं। नगर आयुक्त ने बताया कि ईको स्टैंड कंपनी के साथ बैठक हो गई है। वह ही प्लांट में जमा पुराने कचरे को हटाएगी।
10 अप्रैल से जमा 12 लाख मीट्रिक टन पुराना कचरा निस्तारित होने का काम शुरू हो जाएगा। जिससे हावाई नक्शे पर दिखने वाले कूड़े के पहाड़ को जल्द से जल्द खत्म कराया जा सकेगा । इसके लिए कंपनी को तैयारी करने का आदेश दे दिया गया है।