November 21, 2024

—छह महीना पूर्व आरटीआई सूचना में ,मानकों का नही किया गया था पालन।

आ स. संवाददाता

कानपुर। नगर के बेकनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रिज़वी रोड स्थित बीमा अस्पताल के सामने बनी बहुमंजिला इमारत के भूगर्भ में बने कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग। घने आवासीय क्षेत्र में मानकों को दरकिनार कर अवैध रूप से कपड़े का गोदाम भूगर्भ में बनाया गया था, जिसमे शनिवार रात्रि आग लग गई। थाना बेकनगंज क्षेत्र के रिज़वी रोड की इमारत के भूगर्भ में बने कपड़े के गोदामों में बड़ी मात्रा में कपड़े का भंडारण होने के कारण आग ने देखते ही देखते कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया, और भूगर्भ में धुआं भर गया। इमारत के अन्य तलों में आश्रित लोगों को आनन फानन में बाहर निकाल कर इमारत खाली करवा ली गई। आवासीय क्षेत्र होने के कारण आस पड़ोस में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। भयग्रस्त लोगो ने आग की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लग भग पांच घंटों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। यह कपड़े के गोदाम घनी बस्ती के बीच बहुमंजिला इमारत के भूगर्भ में बने थे। अग्निशमन निरीक्षक कैलाश चंद्र ने सूचना के तत्काल बाद मौके पर पहुंच कर आग पर काबू करने के प्रयास शुरू कर दिए। उन्होंने बताया की इमारत में आवासीय फ्लैट बने हुए है, और भूगर्भ में लगभग दस, बारह दुकानें बनी हुई है जिनमें गोदाम बने है। उन्हीं दुकानों में से किसी दुकान में आग लगी थी, जो पूरे भूगर्भ में बनी अन्य दुकानों में भी फैल गई। लगभग सात दुकानें के शटर काट कर आग पर  पूरी तरह काबू पा लिया गया है। निरीक्षक ने बताया की विभिन्न फायर स्टेशनो की लग भग 9 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया, कोई भी जनहानि नहीं हुई है। आवासीय इमारतों में बने गोदामों के संबंध में जांच कर आवश्यक दंडात्मक विधिक कार्यवाही की जाएगी। 

वही एक जागरूक आरटीई कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि इस इमारत के संबंध में अग्निशमन विभाग से छह माह पूर्व आरटीई के माध्यम से सूचना मांगी गई थी। जिसमे विभाग द्वारा उन्हें अवगत कराया गया था कि उक्त इमारत में अग्निसुरक्षा मानकों का अनुपालन नहीं किया गया है। लगभग छह माह बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिस कारण यह घटना घट गई और गनीमत रही के कोई जनहानि नहीं हुई।