February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला। मंदिर मस्जिद पर  मोहन भागवत के बयान और अखिलेश यादव के समर्थन पर केशव ने कहा- अखिलेश यादव और विपक्षी दल के लोगों को संघ के बयान अगर अच्छे लगने लगे हैं तो वह जल्द ही संघ की शाखा ज्वाइन कर लें। उन्होंने कहा कि  राहुल गांधी विरासत से सांसद बने हैं। विरासत की राजनीति करने वाले अहमियत नहीं समझते हैं।
वीरबाल दिवस पखवाड़ा में 22 से 26 दिसंबर तक विशेष कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। वीरबाल दिवस पखवाड़ा का शुभारंभ करने आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य  कानपुर पहुंचे। यहां गुमटी गुरुद्वारा पहुंचकर केशव ने माथा टेका।
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि वीरबाल दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत सभी मंडलों और जिलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह अवसर हमारे इतिहास और संस्कृति को सम्मानित करने का एक महत्वपूर्ण मौका है।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ओंकारेश्वर विद्यालय, नेहरू नगर में आयोजित एक गोष्ठी को भी संबोधित करेंगे। 

वीरबाल दिवस के मौके पर भाजपा द्वारा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी जिलों में आयोजन किए जा रहे हैं। इसमें पार्टी का हर एक कार्यकर्ता शामिल होगा।