July 1, 2025

संवाददाता
कानपुर।
बिजली विभाग की शिकायत सेवा 1912 पर कुल 1906 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से 1456 शिकायतों का समाधान कर दिया गया है। बाकी शिकायतों पर भी कार्य जारी है । भीषण गर्मी के चलते लोड बढ़ रहा है जिससे फाल्ट की संख्या भी बढ़ गई है।नगर के चार स्थानों पर बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। हैरिसगंज उपकेन्द्र से जुड़े मीरपुर मुंशीपुरवा में वितरण परिवर्तक की बुशिंग में काम के चलते शाम 4:35 से 5:30 बजे तक बिजली बंद रही।
कालपी रोड उपकेन्द्र की आपूर्ति पनकी के पारेषण उपकेन्द्र में बसबार फॉल्ट के कारण सुबह 10:30 से 11:43 बजे तक बाधित रही। बारा सिरोही उपकेन्द्र से जुड़े माधवपुरम में इन्सुलेटर खराब होने से सुबह 9:10 से 11:35 बजे तक बिजली गुल रही।
रिंग रोड उपकेन्द्र से जुड़े लाल बंगला मार्केट में भूमिगत केबिल में खराबी आने से दोपहर 2:30 बजे से बिजली आपूर्ति बाधित है। फॉल्ट की मरम्मत की जा रही है ।