July 1, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
केस्को की रेड टीम ने चीनापार्क क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने सुबह के समय विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 5 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई।
पकड़े गए लोगों में अब्दुल सकूर पुत्र अब्दुल करीम, कुली बाजार निवासी हैं।  शाहीन पत्नी मोहम्मद इस्तियाक और  राना बेगम पत्नी मेराज भी कुली बाजार की रहने वाली हैं।
दलेल पुरवा निवासी अरसद पुत्र बरकत हुसैन और कुली बाजार के शादाब पुत्र गुलाम रसूल भी बिजली चोरी करते पकड़े गए।
सभी घरों में लगभग 2 किलोवाट का अवैध घरेलू कनेक्शन पाया गया। केस्को ने सभी पांच मामलों में धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज करा दी है। 

विभाग ने क्षेत्र में लोगों को बिजली चोरी न करने की चेतावनी दी है। छापेमारी करने वाली टीम ने घरों में मीटर के पास लगे हुए तारों की जांच की। इसके साथ ही लोगों के घर की छत पर जाकर भी कटिया और बिजली के तार चेक करे।