May 9, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
बर्रा विश्व बैंक में विद्युत वितरण व्यवस्था में गंभीर लापरवाही सामने आई थी। यहां 400 केवीए और 250 केवीए के वितरण ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए थे । मामले की गंभीरता को देखते हुए केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन ने जांच के आदेश दिए।
केस्को की विद्युत परिवर्तक मरम्मत कार्यशाला से प्राप्त जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि बर्रा विश्व बैंक के अवर अभियंता अवधेश कुमार ने ट्रांसफार्मरों के रखरखाव में घोर लापरवाही बरती। इस लापरवाही के कारण वितरण परिवर्तक क्षतिग्रस्त हो गए।
इस घटना से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रांसफार्मर से जुड़े सभी उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रही। जांच रिपोर्ट के आधार पर केस्को एमडी ने अवर अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।