July 1, 2025

संवाददाता

कानपुर।  केस्को द्वारा चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी का मामला सामने आया है। चीनापार्क के 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र क्षेत्र में लाइन लॉस को कम करने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।

पी.के. सिंह अधीक्षण अभियन्ता और कुलदीप तोमर अधिशासी अभियन्ता के नेतृत्व में की गई चेकिंग में 15 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। सभी मामले रिजवी रोड, अनवरगंज और आसपास के क्षेत्रों से सामने आए हैं। चोरी का कुल भार लगभग 35 किलोवाट पाया गया।
पकड़े गए सभी मामलों में घरेलू कनेक्शन से बिजली चोरी की जा रही थी। इनमें सबसे अधिक 4-4 किलोवाट की चोरी जमील अहमद और हुस्ना खातून के यहां पाई गई। जबकि कुछ घरों में 1 से 3 किलोवाट तक की चोरी मिली।
विभाग ने सभी 15 प्रकरणों में विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज करा दी है। यह कार्रवाई प्रबन्ध निदेशक केस्को के निर्देश पर की गई है।