
संवाददाता
कानपुर। केडीए ने भाजपा नेता रचित पाठक और एक अन्य बिल्डर की अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चला दिया। भाजपा नेता पारस हॉस्पिटल के सामने केडीए से बगैर लेआउट पास करवाए तीन बीघा जमीन पर अवैध रूप से प्लॉटिंग कर रहे थे। केडीए वीसी के आदेश पर पूरी साइट को ध्वस्त कर दिया गया। अवैध रूप से प्लॉटिंग करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
केडीए वीसी मदन सिंह गब्रयाल के मुताबिक मटका चौराहा से बिठूर रोड पर पारस हॉस्पिटल के सामने भाजपा नेता रचित पाठक 3 बीघा जमीन पर अवैध रूप से प्लॉटिंग कर रहे हैं। तीन बीघा जमीन पर प्लॉटिंग करने से पहले केडीए से लेआउट और न ही कोई नक्शा स्वीकृत कराया गया है। केडीए ने जांच के बाद शुक्रवार को डेवलप की जा रही अवैध हाउसिंग सोसायटी पर बुलडोजर चला दिया।
वहीं, दूसरी तरफ इस मामले में भाजपा नेता रचित पाठक ने सफाई देते हुए केडीए को ही गलत ठहराया। उनका कहना है कि उनके नाम से जमीन के कोई भी दस्तावेज नहीं हैं।
ठीक इसी तरह से शालीग्राम विहार संडीला में अग्निशमन रेंज बिठूर के सामने सर्वेश मिश्रा अपने अन्य पार्टनर के साथ तीन बीघा की हाउसिंग सोसाइटी डेवलप कर रहे हैं।
ये सोसायटी भी बगैर नक्शा और लेआउट प्लान पास कराए डेवलप कराई जा रही थी। इसी तरह से ग्रामों की पांच बीघा अन्य जमीन पर भी अवैध रूप से प्लॉटिंग करके सोसायटी बसाई जा रही थी।
केडीए की जांच में अवैध रूप से प्लॉटिंग की बात सामने आने के बाद केडीए के विशेष कार्याधिकारी डॉ. रवि प्रताप सिंह, जेई हिमांशु, केडीए के कर्मचारी अनिल शर्मा, राम अवतार, सुपरवाइजर मनोज कुमार ने भारी फोर्स के साथ जेसीबी से भाजपा नेता रचित पाठक, सर्वेश मिश्रा समेत अन्य की अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
केडीए ने कहा कि अगर दोबारा यहां पर अवैध रूप से प्लॉटिंग की तो कार्रवाई के साथ ही जुर्माना भी ठोंका जाएगा और एफआईआर भी दर्ज होगी।
केडीए वीसी ने बताया कि अगर आप भी किसी निजी सोसायटी से प्लॉट या जमीन खरीदने जा रहे हैं तो एक बार केडीए से लेआउट व नक्शे की जांच जरूर करा लें। जहां पर आप जमीन खरीद रहे हैं वह केडीए से अधिकृत है या नहीं। अगर आपने अवैध प्लॉटिंग पर जमीन खरीदकर घर बना लिया तो उसपर कभी भी बुलडोजर चल सकता है। इस तरह की सोसायटी पूरी तरीके से अवैध हैं।






