आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर के ग्राम बारा सिरोही में स्थित कानपुर प्राधिकरण के स्वामित्व की कुल रकबा 7 बीघा 13 बिस्वा भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 58 करोड़ है। इस समस्त भूमि पर फर्जी, अवैध तरीके से 37 निजी काष्तकारों के नाम दर्ज है। इन अवैध नामों को खारिज कर के केडीए का नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज किया जायगा।
नगर के ग्राम-बारासिरोही के अन्तर्गत कानपुर विकास प्राधिकरण की भूमि पर फर्जी, अवैध तरीके से खतौनी में निजी काश्तकारों का नाम होने पर विषेष कार्याधिकारी, जोन-2 ने गहनतापूर्वक जांच करायी थी।
जाँच के बाद उपरोक्त केडीए के स्वामित्व की भूमि में फर्जी, अवैध तरीके से दर्ज 37 निजी काश्तकार के नाम को खारिज कर केडीए का नाम खतौनी में दर्ज करने की प्रक्रिया प्रस्तावित कर दी गयी है। इसके लिए केडीए के भूमि बैंक की विशेष टीम गठित कर उसे कार्यवाही हेतु सचेत किया गया है।
प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी ने यह भी बताया है कि प्राधिकरण की स्वामित्व की अन्य आराजियों की भी नियमानुसार जांच करायी जा रही है, ताकि ऐसी फर्जी दर्ज भूमि को चिन्हांकित करते हुए केडीए के भूमि बैंक में बढ़ोत्तरी की जा सकें।