
आ स. संवाददाता
कानपुर। कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता मयंक यादव के नेतृत्व में केडीए की बर्रा केयूडीपी योजना के अन्तर्गत ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया, जिसमें प्राधिकरण के स्वामित्व की हॉस्पिटल उपयोग की लगभग 15 करोड़ मूल्य की 6000 वर्ग मीटर भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
केडीए द्वारा मुक्त करवाई गई उक्त भूमि पर अवैध रूप से गैस एजेंसी, मोटर मरम्मत की दुकान एवं भवन निर्माण सामग्री के व्यवसाय का कार्य किया जा रहा था, उक्त स्थल को अवैध कब्जेदारों से रिक्त करा लिया गया।
इस अवैध अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही में सहायक अभियन्ता सुधांशु श्रीवास्तव, अवर अभियन्ता रामदास, सुपरवाइजर सहित सुरक्षा बल उपस्थित रहे l