
संवाददाता
कानपुर। केडीए द्वारा निरंतर चलाये जा रहे ध्वस्तीकरण अभियान के अन्तर्गत जोनल प्रभारी अधिकारी जोन -4 के नेतृत्व में ग्राम तैदकपुर में लगभग 2000 वर्गमी. तालाब की भूमि पर हुए अवैध कब्जे को मुक्त कराया गया। अवैध कब्जे से मुक्त हुई भूमि कीमत लगभग 2 करोड़ रूपये है।
केडीए की इस कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन जोन-4 से भूमि बैंक अनुभाग-4 तहसीलदार, अमीन तथा थाना-सेन पश्चिमपारा का पुलिस बल भी उपस्थित रहा।
केडीए ने जनमानस से यह भी अपील करी है कि कोई भी शासकीय भूमि पर कब्जा, अतिक्रमण न करें। ऐसे अनाधिकृत निर्माण जिनके विरूद्ध कारण बताओ नोटिस आदि जारी किया गया है, उन पर बिना प्राधिकरण की अनुमति के निर्माण कार्य न करें।
केडीए की सीमा में जिला पंचायत से स्वीकृत मानचित्र मान्य नहीं है, केडीए द्वारा नियमानुसार मानचित्र स्वीकृत करा कर ही निर्माण करना सुनिश्चित करें, अन्यथा विधिक कार्यवाही की जायेगी।
केडीए अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही भविष्य में भी होती रहेगी। केडीए प्रवर्तन दल के द्वारा सतत अभियान चलाकर निरोधात्मक कार्यवाही जारी रहेगी।