December 4, 2024

आ स. संवाददाता 

कानपुर। कानपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने  विशेष कार्याधिकारी डा. रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में सहायक अभियन्ता, अवर अभियंता, समस्त सुपरवाइजरों व पर्याप्त सुरक्षा बल के साथ भूखण्ड संख्या – 671 ईडब्लूएस शताब्दी नगर फेस-3, पनकी में प्राधिकरण के भूखण्ड पर रिंकी गुप्ता द्वारा किये गए अवैध निर्माण को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कर दिया। 

इसके साथ ही  प्राधिकरण द्वारा आवंटित भवनों पर कई वर्षो से अनाधिकृत, अवैध व्यक्तियों द्वारा किये गये कब्जे को हटा कर प्राधिकरण के मूल आवंटियों सेक्टर 14 में  केसर, रतनपुर विस्तार पनकी में सुरेश चन्द्र तिवारी, कुसुमा, मुन्नी देवी और संतोषी देवी को कब्जा प्रदान करवाया गया।

केडीए की तरफ से आम जनमानस से यह भी अपील की गई कि प्राधिकरण की सम्पत्तियो पर अवैध कब्जा अथवा अतिक्रमण न करें, अन्यथा कब्जेदार के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।