January 31, 2026

संवाददाता

कानपुर। केडीए के लगातार जारी अभियान में आज  प्रवर्तन दल  (जोन-1बी) के विषेष कार्याधिकारी-उपजिलाधिकारी डा. रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में ध्वस्तीकरण कार्यवाही सम्पन्न की गयी। 

प्रवर्तन दल ने प्रिया गुप्ता व अन्य की कटरी ख्यौरा में लगभग 5.5 बीघा एवं विजय व अन्य की हिन्दूपुर में लगभग 4.0 बीघा अवैध, अनाधिकृत प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करी।

इस प्रकार केडीए दल ने लगभग 9.5 बीघे में विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग के अन्तर्गत रोड, नाला, बाउण्ड्रीवाल, बिजली के खम्भे, पिलर, इन्ट्रीगेट एवं समस्त निशानदेही के साथ सीवर लाइन, बिजली के लगभग 35 खम्भे, इण्टरलाकिंग ईट लगभग 2 ट्राली एवं सामान्य ईट लगभग 2 ट्राली को 3 जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किया। 

इसी के साथ समृद्वि विहार फेस-2, प्रतापपुर हरी में राहुल सिंह, राजेश कुशवाहा व अन्य की लगभग 2.5 बीघा बिना कानपुर विकास प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत निर्माण के विरूद्ध सील की कार्यवाही करी गई।

उक्त कार्यवाही के दौरान क्षेत्रीय अवर अभियन्ता श्रवण कुमार, हिमांशु बर्नवाल, सुपरवाइजर राम औतार, मनोज, राज कुमार, लाल सिंह थाना-बिठूर के पर्याप्त पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे। 

डा.रवि प्रताप सिंह, विशेष कार्याधिकारी-उपजिलाधिकारी ने यह अवगत कराया गया कि थाना-नवाबगंज एवं बिठूर के अन्तर्गत स्थित ग्रामों की लगभग 4.5 बीघा क्षेत्रफल की अवैध, अनाधिकृत निर्माण को चिन्हित किया जा चुका है एवं यथाशीघ्र सीलिंग, ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।