July 1, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का खतरा टल गया है। चिड़ियाघर से 26 मई और 6 जून को भेजे गए 8 वन्यजीवों के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। ये सैंपल बरेली और भोपाल की लैब में जांच के लिए भेजे गए थे। सैंपल की नेगेटिव रिपोर्ट आने पर चिड़ियाघर प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
चिड़ियाघर की निदेशक श्रद्धा यादव ने बताया कि दोनों तारीखों में चार-चार वन्यजीवों के सैंपल भेजे गए थे। इससे पहले भी 15 दिन पहले वन्यजीवों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। अब एक सप्ताह के बाद दर्शकों के लिए चिड़ियाघर खोले जाने की उम्मीद है।
गोरखपुर प्राणी उद्यान से इलाज के लिए लाए गए बब्बर शेर पटौदी की बर्ड फ्लू से मौत के बाद चिड़ियाघर को 13 मई को बंद कर दिया गया था। इस दौरान केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की टीम ने भी सैंपल लिए थे।
अभी तक दर्शकों के लिए चिड़ियाघर खोले जाने के लिए शासन से कोई निर्देश नहीं मिले हैं। 

इसके लिए पूरे प्रोटोकॉल के तहत चिड़ियाघर को खोले जाने के इंतजाम करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।