July 1, 2025

कानपुर।  चिड़ियाघर आगामी 10 जून तक बंद रहेगा। गोरखपुर से लाए गए बब्बर शेर में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद 13 मई से जू बंद चल रहा है। 

कानपुर जू की डायरेक्टर श्रद्धा यादव ने बताया कि शेरनी उमा ने दो दिन से खाना नहीं खाया है। इसलिए विशेष निगरानी रखने के साथ उसके और जू के शेर शंकर और अजय के अलावा शेरनी नंदिनी के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेज दिए गए है। उन्होंने कहा कि गर्मी की वजह से शेरनी उमा ने खाना नहीं लिया होगा, ऐसा भी हो सकता है। लेकिन सतर्कता बरतते हुए सैंपल लेकर भेज दिए गए है।

जू डायरेक्टर ने बताया कि जब गोरखपुर से बब्बर शेर पटौदी को लाया गया था, तो उसकी पूरी रिपोर्ट देखकर ही लाया गया था। प्रोटोकॉल का पालन किया गया था। हो सकता है पटौदी को ले जाने के दौरान ही मोर में वायरस पहुंच गया हो। 

श्रद्धा यादव ने जानकारी दी चिड़ियाघर के भीतर लगातार हाईएस्ट लेवल सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। कर्मचारियों को विशेष तौर से यूमिनिटी बनाए रखने के लिए उन्हें विटामिन सी की गोलियां दी जा रही हैं।

जू की डायरेक्टर श्रद्धा यादव ने बताया की भोपाल और बरेली से आई टीम के साथ ही जू से वन्यजीवों के सैंपल भेजे गए थे। अब तक कुल 34 वन्यजीवों के सैंपल भेजे गए है लेकिन अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं आई है। सोमवार को भोपाल फोन करके जांच रिपोर्ट के लिए बात भी की गई, लेकिन जाँच की प्रक्रिया चल रही है, उसके पूरा होने पर ही रिपोर्ट आ पाएगी ,उम्मीद है कि इस सप्ताह के अंत तक वन्य जीवों की रिपोर्ट मिल जाएगी।

जू को खोलने को लेकर श्रद्धा यादव ने बताया की जो भी बर्ड फ्लू से जुड़े हुए प्रोटोकॉल हैं ,उसे पूरा कराया जाएगा। अभी जो सैंपल वन्य जीवों के भेजे गए हैं ,उनकी रिपोर्ट नहीं आई है। बर्ड फ्लू के प्रोटोकॉल में वन्य जीवों के सैंपल भेजे जाते हैं ।15 दिन के अंतराल में दो बार नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही वन्यजीवों की स्थितियों को देखते हुए प्राणी उद्यान को खोले जाने का निर्णय लिया जाएगा।