April 19, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। जौनपुर में चल रही 24वीं यूपी प्रीस्टेट राइफल और पिस्टल प्रतियोगिता 2025 में कानपुर के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। कानपुर के खिलाड़ियों ने पिस्टल और राइफल स्पर्धा में 11 पदक अपने नाम करते हुए ओवर ऑल चैंपियन बनने का गौरव भी प्राप्त किया।
इसमें कानपुर के विशन एंड रिफ्लेक्शन हाई परफॉर्मेंस राइफल शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने कई पदक जीते। कोच मयंक खाड़े ने बताया कि प्रतियोगिता जौनपुर के होटल रिवर व्यू में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में करीब 800 खिलाड़ियों ने अलग-अलग  प्रतिभाग किया था। 

पिस्टल टीम पुरुष वर्ग में नगर के मोहन मुरारी, हर्षित सिंह, विभू शरण दीक्षित ने टीम वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया।
इसके अलावा पिस्टल महिला टीम वर्ग में शिवांगी पांडेय, अनन्या सिंह, निराली ने भी स्वर्ण पदक हासिल कर अपना झंडा बुलंद किया। वहीं, राइफल टीम जूनियर मैन वर्ग में रुद्रांश बाजपेई, अर्पित सिंह, समरथ परवल ने टीम इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके अलावा व्यक्तिगत पदक में शिवांगी पाण्डेय ने एक स्वर्ण पदक पर कब्जा किया और निराली ने भी एक स्वर्ण पदक हासिल कर कानपुर शहर का गौरव बढ़ाया है।
पदक जितने वाले खिलाड़ी आगामी स्टेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। उत्तर प्रदेश राइफल एसोसिएशन के अध्यक श्याम सिंह यादव और सचिव जीएस सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर पुरस्कृत किया और उनके उज्जवल और उत्कृष्ट भविष्य की कामना की।