October 17, 2025

संवाददाता
कानपुर।
  घाटमपुर में पतारा कस्बा स्थित तिलसड़ा मोड़ पर एक डंपर के खराब होने से यातायात व्यवस्था बाधित हो गई। घटना उस समय की है, जब घाटमपुर से कानपुर जा रहा एक डंपर अचानक खराब हो गया।
जाम में फंसे यात्रियों ने पुलिस को सूचना दी। पतारा चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
जाम के कारण कानपुर की तरफ धरमपुर बंबा तक और घाटमपुर की तरफ भाठ गांव तक वाहनों की लंबी कतार लग गई।
घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय के अनुसार, पुलिस ने खराब डंपर को सड़क किनारे हटवाकर यातायात को सुचारू किया। करीब दो घंटे तक चली इस समस्या के बाद हाइवे पर वाहनों की आवाजाही सामान्य हो सकी।