July 1, 2025

आज़ाद संवाददाता
कानपुर। 
पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने मंगलवार को डायल-112 के बेड़े में शामिल हुई 23 हाईटेक इनोवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आधुनिक तकनीक से लैस इन गाड़ियों के शामिल होने से अब कानपुर में पुलिस का रिस्पांस टाइम और बेहतर हो जाएगा। इस दौरान दोनों एडिशनल सीपी और डीसीपी ट्रैफिक समेत अन्य पुलिस अफसर मौजूद रहे।
एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर आशुतोष कुमार ने बताया कि कानपुर पुलिस की डायल-112 को 23 एसयूवी इनोवा गाड़ियां मिली हैं। मंगलवार को पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, एडिशनल सीपी मुख्यालय विनोद सिंह समेत अन्य अफसरों की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर सभी वाहनों को रवाना किया यगा। एडिशनल सीपी ने बताया कि डायल 112 को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए नई व्यवस्था की गई है। गो लाइव नाम से डायल 112 के दूसरे चरण की शुरुआत की गई है।
मौजूदा सेवा प्रदाता कंपनी की ओर से डायल 112 के चारपहिया वाहनों में एमडीटी की जगह एप्पल आईपैड उपलब्ध करवाया गया है। इसी तरह दोपहिया वाहनों में भी एप्पल कंपनी की ही डिवाइस दी गई है। इससे सूचनाकर्ता की लाइव लोकेशन मिल सकेगी। इसी तरह शिकायकर्ता को एसएमएस के साथ एक लिंक भी मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करके वह जान सकेंगे कि डायल 112 की गाड़ी उनसे कितनी दूर मौजूद है या उसकी लोकेशन क्या है।
इन सभी गाड़ियों के फील्ड पर आने से रिस्पांस टाइम और बेहतर हो जाएगा। कॉल करने के चंद मिनट में ही पीड़ित के पास पुलिस मौजूद होगी।