
संवाददाता
कानपुर। कानपुर इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के तत्वावधान में शुक्रवार को एसोसिएशन के सभागार में “स्वर्गीय राजेंद्र शंकर चौधरी मेमोरियल कैरम और शतरंज प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ अधिवक्ता और प्रायोजक प्रदीप मोहन चौधरी की कैरम स्ट्राइक से किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।प्रतियोगिता में कैरम एकल स्पर्धा में पद्मेश बाजपेई विजेता रहे, जबकि मनीष श्रीवास्तव उपविजेता बने। कैरम युगल (डबल्स) स्पर्धा में अमिताभ सिंह और अनिल चंद्र गुप्ता की जोड़ी ने पद्मेश बाजपेई और दिलीप गुप्ता की जोड़ी को हराकर खिताब अपने नाम किया।

शतरंज प्रतियोगिता में मनू अग्रवाल ने लगातार दूसरे वर्ष अपना वर्चस्व बरकरार रखते हुए शुभम ओमर को पराजित कर विजयी हासिल की।
कार्यक्रम के दौरान शैलेंद्र सचान ने लकी ड्रॉ का आयोजन भी किया गया। विजेताओं को सम्मानित करने के लिए विशिष्ट अतिथि प्रदीप मोहन चौधरी और क्रीड़ा सलाहकार समिति के सभापति शैलेंद्र सचान ने ट्रॉफियां प्रदान की गईं।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री शरद सिंघल ने किया, जबकि उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर राजीव कुमार गुप्ता, विमल बाजपेई, दीप कुमार मिश्र, संतोष गुप्ता, दिनेश चंद्र शुक्ल, मुकेश श्रीवास्तव, नरपत जैन, प्रवीण भार्गव, शरद श्रीवास्तव, राहुल चंद्रा, प्रशांत रस्तोगी, शैलेश शर्मा, अवधेश मिश्रा, राजू कश्यप, श्री सुशील निगम, श्री रंजीत सिंह, श्री विजय सिंह यादव, आर.एन. त्रिपाठी, मुकुंद दास गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।