August 2, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज कृषि थीम पर आधारित विचार गोष्ठी व संवाद कार्यक्रम का आयोजन कैलाश भवन सभागार, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मुख्य अतिथि की तौर पर शिरकत करी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री  ने कहा कि कानपुर नगर हमेशा से प्रदेश के राजनीति का केंद्र रहा है। 1857 की क्रांति व अन्य आंदोलनों में कानपुर के सेनानियों ने देश को आजाद करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया, कानपुर नगर सदैव औद्योगिक नगरी के रूप में जाना गया।

कानपुर कभी अराजकता, दबंगई वाला नगर था, जिसमें अराजक तत्वों द्वारा बंदूक लेकर सड़क पर निकलना आम बात थी, व्यापारियों को व्यापार करने में डर तो था ही साथ ही उनकी दुकानों से गुंडा टैक्स लिया जाता था, बहू बेटी असुरक्षित थी।

लोकतंत्र का उद्देश्य है कि चुनी हुई सरकार जनता के सेवा करे। जिस पर हमारी केंद्र और प्रदेश की सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रत्येक गरीब व्यक्ति को पक्का मकान दिया जा रहा है।कभी बिजली की समस्या से जनता जूझती थी और विद्युत आपूर्ति को हर हफ्ते रात या दिन के टर्न पर केवल 8 घंटे दिया जाता था। ट्रांसफार्मर खराब हो जाने पर उसे महीनों नहीं बदला जाता था। लेकिन सरकार आज गांव-गांव सस्ती और अधिक से अधिक बिजली देने के साथ-साथ  पंचायत भवन का निर्माण करवा रही है। इन भवनों में  लोगों को आधुनिक सुविधाएं देकर  विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। सरकार द्वारा गरीब व अमीर दोनों की इज्जत को सामान समझ गया, जिसमें गरीबों को शौचालय की व्यवस्था करवाई गई ।

बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प चलाया गया। इसी का परिणाम है कि आज प्रदेश के 95% स्कूलो में कान्वेंट स्कूलो  की तरह सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे एक करोड़ 92 लाख बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास का आयोजन किया जा रहा है। नकल माफियाओं को समाप्त करके मेधा का सम्मान किया जा रहा है। एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत समस्त जिलों के नामचीन उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि दिलाई जा रही है। वहीं,लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण किया जा रहा है। 

पाठक ने कहा कि 2014 के पहले प्रदेश में जहां तीन हवाई अड्डे थे, वहीं आज 17 हवाई अड्डे बनाए जा रहे हैं, जिनमें से पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे क्रियाशील है। वहीं,जेवर में दुनिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनाया जा रहा है।विश्वकर्मा सम्मान योजना के अंतर्गत कारीगरों का मान बढ़ाया जा रहा है। पहले जहां सिलेंडर या गैस कनेक्शन के लिए एमपी, एमएलए से सिफारिश करवायी जाती थी, वहीं आज केंद्र और  प्रदेश सरकार के द्वारा उज्जवला योजना प्रारंभ करके लोगों को इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ देते हुए होली और दिवाली में मुफ्त गैस सिलेंडर भी मुहैया कराया जा रहा है। आज उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य की स्थिति से बाहर निकल आया है।अब यहां स्मार्ट सिटी, मेट्रो, एक्सप्रेस वे का निर्माण कर लोगों को बेहतर सुविधाएं दी जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में 5000 से अधिक ओपीडी हो रही है।इन अस्पतालों में 292 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं, 14 प्रकार की जांचो को भी मुफ्त में कराया जा रहा है। आयुष्मान योजना के अंतर्गत आज उत्तर प्रदेश कार्ड बनवाने के मामले में प्रथम स्थान पर है। आयुष्मान कार्ड धारकों को प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज की सुविधा उपलब्ध कराकर सरकार द्वारा अब तक 9000 करोड़ का भुगतान निजी चिकित्सालयों को किया गया है  वर्ष 2023 में इन्वेस्टर्स समिट में जहां प्रदेश को 45 लाख करोड रुपए का निवेश प्राप्त हुआ था वहीं, अब इसमें से 15 लाख करोड़ रुपये  का निवेश धरातल पर हो चुका है। प्रदेश को पेयजल की समस्या से उबारा गया है, खास तौर पर बुंदेलखंड और विंध्याचल क्षेत्र में पेयजल की समस्याओं को लगभग समाप्त किया गया है।जल जीवन मिशन, हर घर नल से जल योजना के द्वारा वृहद स्तर पर जल की समस्या को निपटाया जा रहा है। 

कानपुर में मेट्रो का संचालन हो रहा है, जो अपने आप में क्रांतिकारी कदम है।पहले कानून व्यवस्था की बड़ी चुनौती थी लेकिन आज कानून और सुशासन का राज स्थापित किया गया है।

कुछ लोग औरंगजेब का महिमा मंडन करके सनातन धर्म को झुठलाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा भव्य एवं दिव्य महाकुंभ का आयोजन किया गया, जिसमें  66 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई और सनातन धर्म को चरमोत्कर्ष पर पहुंचा दिया। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के अथक परिश्रम का परिणाम है कि देश और प्रदेश आज भीमराव अंबेडकर के संविधान का अनुसरण कर निरंतर आगे बढ़ रहा है।

कैलाश भवन में उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न विकासपरक और महत्वाकांक्षी योजनाओं की उपलब्धियों से सम्बंधित पुस्तक का विमोचन किया।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मंच से दिव्यांग करण शर्मा और रामशंकर को उदीद कार्ड प्रदान किया। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत रवीश कुमार शुक्ला को 4 लाख 25 हजार,अमित प्रजापति को 4 लाख 50 हजार और सुनील भाटिया को चार लाख का ऋण प्रदान किया गया।

एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत अवधेश शर्मा को 17 लाख और उत्कर्ष को 7 लाख 65 हजार के ऋण का चेक दिया गया। वही मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आकाश वर्मा को 9 लाख 50 हजार का चेक प्रदान किया गया।

उद्यान विभाग द्वारा अनिल कुमार, घनश्याम, रंजन, राममोहन को गेहूं आधारित आटा चक्की प्रदान की गई। वहीं,अरशीला, राजेंद्र कुमार, निर्मल यादव, अर्पित सिंह को ऑयल सीट आधारित उपकरण प्रदान किए गए।

पशुपालन विभाग द्वारा बकरी पालन योजना के अंतर्गत विशाल को, नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के अंतर्गत गौरव दीक्षित को, मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के अंतर्गत अमित कुमार मिश्रा, बृजेंद्र प्रताप सिंह, रमेश चंद्र को, उत्तर प्रदेश कुकुट विकास नीति के तहत उद्यमी रवि गिरि, हर्षिता गिरि,जय कालरा, आयुष गुप्ता, रोहित शर्मा और अनुभव सक्सेना को लाभान्वित किया गया।     

एसएमएएम योजना के अंतर्गत रामू कटियार,इन सीटू योजना के अंतर्गत कमला देवी,एग्री जंक्शन योजना के अंतर्गत जितेन्द्र सिंह और आर्यन, पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत राजकिशोर पांडे, वीरेंद्र कुमार, विनय,जयराम सिंह और फसल बीमा योजना के अंतर्गत रामप्रताप तथा राम नारायण को प्रमाण पत्र देकर लाभान्वित किया गया।

Related News