—शहरी नियोजन एवं पब्लिक यूटिलिटी सिस्टम होगा मजबूत।

आ स. संवाददाता
कानपुर। प्रणवीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और कानपुर विकास प्राधिकरण के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गये, इस समझौते का मुख्य उद्देश्य एआई और एमएल तकनीक के उपयोग से कानपुर शहर के शहरी नियोजन, बुनियादी ढांचे के प्रबंधन और नागरिक सेवाओं को और अधिक स्मार्ट और प्रभावी बनाना है।
इस साझेदारी से यातायात नियंत्रण, सार्वजनिक सेवाओं की दक्षता, स्मार्ट सिटी प्लानिंग और आपदा प्रबंधन को अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। इसके अलावा, सेंसर-आधारित इंफ्रास्ट्रक्चर मॉनिटरिंग और डेटा एनालिटिक्स के माध्यम से भविष्य की चुनौतियों का पूर्वानुमान लगाया जाएगा, जिससे कानपुर शहर की आधारभूत संरचना को तकनीकी रूप से सशक्त बनाया जा सकेगा।
केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गब्र्याल ने इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए उल्लिखित किया कि एआई और एमएल जैसी आधुनिक तकनीकों का उपयोग करके शहर के बुनियादी ढांचे और नागरिक सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाना हमारा लक्ष्य है। इस साझेदारी से कानपुर का शहरी विकास तेज गति से आगे बढ़ेगा और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। एआई और एमएल तकनीकों का उपयोग कर भविष्य की जनसंख्या वृद्धि का अनुमान, स्मार्ट सिटी प्लानिंग, यातायात प्रबंधन और पब्लिक यूटिलिटी सिस्टम को अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।
पीएसआईटी के ग्रुप डायरेक्टर डॉ. मनमोहन शुक्ला ने कहा कि हमारे संस्थान का प्रयास है कि एआई और एमएल तकनीक के प्रयोग से हम अपने शहर के विकास में अहम भूमिका निभा सकें। यह एमओयू तकनीकी उन्नति से कानपुर शहर को बेहतर शहर बनाने की दिशा में एक मजबूत पहल है। इस साझेदारी के माध्यम से हम न केवल शहरी नियोजन, यातायात प्रबंधन और नागरिक सेवाओं को डिजिटल रूप से उन्नत करेंगे, बल्कि सेंसर-आधारित इंफ्रास्ट्रक्चर मॉनिटरिंग और आपदा प्रबंधन जैसी सेवाओं को भी अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाएंगे।
पीएसआईटी के चेयरमैन प्रणवीर सिंह ने कहा कि पीएसआईटी हमेशा से तकनीकी नवाचार और उद्योग-अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। यह समझौता न केवल कानपुर के स्मार्ट सिटी मिशन को बल देगा, बल्कि छात्रों और शोधकर्ताओं को नवीनतम तकनीकों पर काम करने और व्यावहारिक समाधान विकसित करने का भी अवसर प्रदान करेगा। हम इस पहल का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहे हैं और आशा करते हैं कि यह साझेदारी शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
पीएसआईटी के उपाध्यक्ष अभिजीत सिंह ने कहा कि पीएसआईटी और केडीए के बीच हुआ यह समझौता कानपुर के स्मार्ट शहर बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
इस अवसर पर केडीए सचिव अभय कुमार पाण्डेय, निदेशक स्टार्टअप एंड इन्क्यूबेशन प्रो. रघुराज सिंह सूर्यवंशी, पीएसआईटी प्रशासनिक जनरल मैनेजर पंकज श्रीवास्तव और केडीए के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।